कुमाऊँ
मौसम को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान द्वारा 18 जून से 21 जून 2022 तक चंपावत के कुछ स्थानों पर वर्षा ओलावृष्टि आकाशीय बिजली बारीश बौछार का पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिस पर जनपद चंपावत पुलिस पूर्वानुमान के क्रम में सभी सम्मानित जनता से अपील कर रही है कि वर्तमान समय में टनकपुर से घाट तक राष्ट्रीय राजमार्ग में ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य जारी है, जिससे वर्षा होने के कारण रोड में जगह-जगह मलबा पत्थर आदि आ सकते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है इस दौरान जरूरी होने पर ही इस मार्ग से यात्रा करें यात्रा के दौरान अपने साथ पीने का पानी हल्का भोजन अवश्य रखें खतरे वाले पुराने भवनों में ना रहे नदी नालों व रोखड के जलस्तर बढ़ जाने से खतरा बढ़ जाता है इसलिए नदी नालों के किनारे जाने से बचें आकाशी बिजली के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल टीवी बंद रखें एवं आकाशीय बिजली के दौरान बाहर ना निकले आपदा के दौरान यदि कोई घटना घटित होती है तो तत्काल आपदा कंट्रोल रूम के दूरभाष 05965 230819 230703 या 1077 पुलिस सहायता नंबर 100
05965 230607
9411112984 पर तत्काल सूचना दें जिससे तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया जा सके।