Uncategorized
नैनीताल जिला पंचायत चुनाव! मतगणना पर जिला प्रशासन ने जनता के समक्ष रखी वास्तविक स्थिति


नैनीताल। जिला पंचायत चुनाव की वोट गिनती शुक्रवार की तड़के कड़ी सुरक्षा और वीडियोग्राफिंग के बीच पूरी कर ली गई। गिनती के दौरान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष नजर बनाए रखी।जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत 22 जिला पंचायत सदस्यों के वोटों की गिनती की गई। चुनाव नियमावली के अनुसार, री-पोलिंग का प्रावधान केवल तभी है जब बूथ कैप्चरिंग, तकनीकी खामी या बैलेट बॉक्स को नुकसान जैसी स्थिति सामने आए। चूंकि ऐसा कोई मामला नहीं पाया गया, इसलिए सीधे काउंटिंग कराई गई। चुनाव परिणाम को सील बंद लिफाफे में रखा गया है। यह लिफाफा 18 अगस्त को हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां कोर्ट के आदेशों के बाद ही नतीजों की घोषणा संभव होगी। गिनती स्थल पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी और पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई।



