Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जागेश्वर मैं होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा


अल्मोड़ा। जिला अधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर द्वारा जागेश्वर पहुंचकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर योग स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान जिलाधिकारी ने योग दिवस के दिन आने वाले लोगों की बैठने की व्यवस्था,मेट,वाहन पार्किंग, टेंट साउंड एवं साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को तय समय के अंतर्गत करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि मौसम को दृष्टिगत रखते हुए उसी के अनुसार सभी तैयारियां पूर्ण की जाए, उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम धार्मिक एवं पर्यटन दृष्टिकोण से बहुत प्रसिद्ध है,उन्होंने कहा कि योग दिवस पर अधिक से अधिक लोगों को योग करने हेतु प्रेरित किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान, प्रबंधक जागेश्वर मंदिर समिति ज्योत्सना पंत,उपाध्यक्ष नवीन भट्ट सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद उपस्थित र

यह भी पढ़ें -  कालाढूंगी के कोटाबाग में गोलीकांड करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद, गुंडागर्दी करने वालों को एसएसपी ने दी सख्त चेतावनी

More in उत्तराखण्ड

Trending News