उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी ने किया सड़कों का स्थलीय निरीक्षण
खटीमा। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने खटीमा में पीलीभीत रोड व सितारगंज रोड का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीलीभीत रोड पर जगह-जगह कूड़े का ढेर पड़े होने पर नराजगी व्यक्त करते हुये अधिशासी अभियन्ता नगर पालिका को सख्त निर्देश दिये कि कूड़े को तत्काल हटवाना सुनिश्चित करें। यदि कोई भी व्यक्ति ईधर-उधर कूड़ा डालता है उसके खिलाफ प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के नियमो के अनुसार चलान की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसमे किसी प्रकार की कोताही न बरती जाये। उन्होने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन निरन्तर किया जाये व यूजर चार्ज भी लिया जाये ताकि कूड़ा कलेक्शन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह बिष्ट, कलर्क नगर पालिका दीपक शुक्ला, प्रभारी सफाई नायक विजय कुमार आदि उपस्थित थे।संवाददाता दीपक यादव