Connect with us

कुमाऊँ

जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भण्डारी ने किया लोहाघाट क्षेत्र का निरीक्षण

लोहाघाट। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भण्डारी ने आज लोहाघाट क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा पुस्तकालय हेतु प्रतियोगिताओं की परीक्षाओं की पुस्तकों व फर्नीचर जिस भी पुस्तकालय की आवश्यकता होगी उसे उपलब्ध कराया जायेगा।

उन्होंने आदर्श प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। विद्यालय के छत टपक रही थी। साथ ही विद्यालय के भवन के जो भी कार्य होने हैं उसके प्रस्ताव बनाने हेतु ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देश दिए।अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग ने बताया कि इस हेतु 33 लाख का प्रस्ताव तैयार किया कि कर लिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी को मौके पर दूरभाष से निर्देश दिए कि इसके लिए जिला योजना में प्रस्ताव रखा जाए पुराने जीर्ण शीर्ण भवनों को ठीक कराया और रिट्रोफिटिंग का कार्य किया जाए।

नगर के भ्रमण के दौरान विभिन्न सरकारी व निजी स्थानों में कूड़ा फेंका वह जलाया जा रहा था। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह पर्यावरण की दृष्टि से बेहद हानिकारक है, इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि पहले ऐसे लोगों को चिन्हित कर नोटिस दे व चेतावनी देते हुए ऐसे लोगों के चालन की कार्यवाही करें। साथ ही उप जिलाधिकारी लोहाघाट भी समय-समय पर स्वयं निरीक्षण करें।
इस दौरान उन्होंने केंद्रीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया। केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप त्यागी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वर्तमान में विद्यालय में 437 बच्चे हैं, साथ ही वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय जिला पंचायत भवन में संचालित है और विद्यालय की अपनी भूमि आईटीबीपी परिसर सनियाचौड़ में है। विद्यालय के भवन निर्माण हेतु 20 लाख की प्रथम किस्त प्राप्त हो चुकी है।जिसे केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को भवन के निर्माण हेतु दे दी गई है।
इस दौरान चिकित्सालय परिसर के अतिरिक्त विभिन्न स्थानों में सड़क में स्थानीय लोगों द्वारा निजी एवं टैक्सी वाहन खड़े करे हुए पाए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि पार्किंग होने के बावजूद भी सड़क में वाहन खड़े हैं ऐसे वाहनों को नगर पालिका कार्यालय परिसर की निशुल्क पार्किंग में खड़ा कराया जाए।पुलिस, नगरपालिका व प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े कराए जाए

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, हल्द्वानी मेयर सीट पर ललित जोशी को दिया टिकट

इसके साथ ही उप जिलाधिकारी लोहाघाट भूमि का सीमांकन करते हुए वर्तमान में भूमि में हुए अतिक्रमण को 15 दिन के भीतर हटाते हुए पार्किंग बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने भूमि के कब्जेदारों को नोटिस देते हुए 15 दिन के भीतर अवैध अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देश जिलाधिकारी लोहाघाट को दिए।

जिलाधिकारी द्वारा पुलिस थाना लोहाघाट का निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने आपदा उपकरणों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि समय-समय पर उपकरणों का डेमो कर परीक्षण किया जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर सभी उपकरण संचालित अवस्था में रहे। उनके द्वारा रोडवेज बस अड्डा निकट मांस विक्रेता स्थल का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ईओ नगर पालिका व पशुपालन विभाग को नियमित रूप से संयुक्त निरीक्षण करते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए इस दौरान जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि मंदिर में पूर्व में झील में पड़ा मलवा हटाने के साथ ही क्षतिग्रस्त गेट की मरम्मत के कार्य का प्रस्ताव शीघ्र तैयार किया जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंप के निकट चिड़ियादुंगा में खाली पड़ी सरकारी भूमि में वाहन पार्किंग बनाए जाने हेतु भूमि समतलीकरण का कार्य तत्काल किए जाने के लिए नगर पालिका को निर्देश दिए।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News