उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने धर्मपत्नी संग किया मतदान
चंपावत। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलेठी में बने पोलिंग बूथ पर अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुँचकर मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया। आपको बताते चलें कि जिलाधिकारी तोमर ने आम लोगों की भांति लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए मतदान किया। साथ ही उन्होंने पोलिंग बूथ पर सभी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। सभी मतदान कर्मियों को कहा कि सभी व्यवस्थाएं पूरी निष्पक्ष हों तथा किसी भी मतदाता को कोई असुविधा न हो।
इस दौरान उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है। कि सभी अपने घर से बाहर निकले एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और साथ ही मतदान के लिए सभी को प्रेरित करें।
संवादाता:- गौरव शर्मा टनकपुर