उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी युगल किशोर ने सितारगंज के मकबरा फार्म क्षेत्र पहुंचकर किया पॉली हाउस का निरीक्षण
सितारगंज। जिलाधिकारी युगल किशोर 15 विकासखंड सितारगंज के मकबरा फार्म क्षेत्र पहुंचकर पॉली हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पोली हाउस निर्माण की बारीकियों, पॉलीहाउस में ब्लू बेरी उत्पाद आदि से संबंधित विभिन्न विषयों पर तकनीकी जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिलाधिकारी ने जनपद में ब्लू बेरी उत्पादन से संबंधित संभावनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान कनेक्ट एग्रो लिमिटेड कंपनी के मैनेजर महेंद्र प्रताप ने बताया कि लगभग 90 एकड़ में पॉलीहाउस निर्माण की कार्य योजना है, जिसके अंतर्गत 9 एकड़ में पॉलीहाउस का निर्माण किया जा चुका है तथा ब्लूबेरी प्रोडक्शन हेतु बेबी प्लांट फ्रांस से मंगाया गया है। उन्होंने बताया कि 45 एकड़ में टनल टाइम अंडर प्रोग्रेस है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा तथा उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, सीनियर एग्रोनॉमिस्ट धरमवीर, जूनियर एग्रोनॉमिस्ट राहुल आदि उपस्थित थे।