कुमाऊँ
अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा की बैठक में अमृत पांडे को बनाया जिला प्रभारी
हल्द्वानी। अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा की बैठक में सी डी एस जर्नल विपिन रावत सहित अन्य शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर मौन धारण रख कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा को उत्तराखंड रत्न मिलने पर समस्त ब्राह्मण महासभा द्वारा बधाई दी गई, साथ ही अमृत कुमार पांडे को जिला प्रभारी नैनीताल पद पर मनोनीत किया गया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा ने आगामी रामनगर में ब्राह्मण महासभा के सर्व समाज सम्मेलन होने पर सभी सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।उन्होंने बताया रामनगर सर्व समाज सम्मेलन में समस्त उत्तराखंड से हजारों की संख्या में ब्राह्मण शिरकत करेंगे और सभी ब्राह्मणों से अध्यक्ष द्वारा एकजुट होकर सरकार से ब्राह्मण हित की मांगों को मनवाने के लिए आवान किया गया।
बैठक में मौजूद संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा, प्रदेश सचिव सुनील दत्त बमेटा, मुख्य संरक्षक हरीश चंद्र पांडे जिला प्रवक्ता मोहन कांडपाल,महानगर अध्यक्ष ललित मोहन पांडे कोषाध्यक्ष सुशील शर्मा जिला महिला अध्यक्ष लता जोशी नगर उपाध्यक्ष मीरा उनियाल उमेश मंजू शर्मा संजय शर्मा संदीप चमोली नवनीत कुकरेती आयुष सेमवाल पंकज मलकानी केएस कांडपाल मनोज दीपचंद शर्मा सुरेश चंद शर्मा स्वाति शर्मा देवकीनंदन चंद्र प्रकाश जोशी विपिन लोहानी विनोद पाठक प्रमोद सत्य वाली रविंद्र ज्योति प्रकाश अर्जुन मिश्रा आदि सदस्य उपस्थित थे।