Uncategorized
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्की फार्म टनकपुर में जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन : युवाओं को नशे से दूर रहने के साथ दी महत्वपूर्ण जानकारियां
टनकपुर (चम्पावत) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के आदेशानुसार कार्की फार्म टनकपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें अधिकार मित्र. पी. एल. वी. अमित कुमार ने युवाओं को नशे से होने वाली गम्भीर दुष्परिणामों कि जानकारी दी एवं नशे से दुर रहने कि सलाह दी उन्होंने बताया नशा हमारे जीवन को खोखला कर देता है युवाओं को नशा अगर करना है तो सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई का नशा करना है वही शिविर के दौरान युवाओं को शिक्षा अधिकारों की जानकारी दी गई, साथ ही
युवाओं को छेत्र में साफ सफाई रखने हेतु सलाह दी गई