उत्तराखण्ड
नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर हंगामा, अपहरण के आरोप
पर्वत प्रेरणा ब्यूरो
नैनीताल । जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के मतदान से पहले माहौल गरमा गया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने आरोप लगाया है कि उनके समर्थक जिला पंचायत सदस्यों का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। आरोप है कि यह घटना जिला पंचायत कार्यालय के पास हुई और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस के सामने ही उनके सदस्यों को जबरन उठाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले को लेकर सभी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता न्याय की मांग करते हुए हाईकोर्ट पहुँच गए हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने भी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर आरोपों को बल दिया है। उधर, इस घटनाक्रम के बाद नैनीताल का राजनीतिक माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। इधर मामले में हाई कोर्ट ने मतदान के लिए 5 बजे तक का समय बढ़ाया , और सदस्यों को ढूंढेगी पुलिस। डीएम व एसएस पी को बुलाया।
मतदान 5बजे तक बढ़ाया समय, सदस्यों को ढूंढेगी पुलिस



