Connect with us

उत्तराखण्ड

स्वास्थ्य सचिव के पहुंचते अधिकारियों और कर्मचारियों में मचा हड़कंप

अस्पताल की लापरवाही, युटुबर जर्नलिस्ट अमित शाह के मौत के मामले में अमित के परिजनों व प्रशंसकों ने स्वास्थ्य सचिव को घेरा
रिपोर्टर- भुवन सिंह ठठोला

नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल पहुचे स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल में सुविधाओं का जायज़ा लिया इस बीच दिवंगत आत्मा प्रशिद्ध फोटोग्राफर अमित शाह के परिजनों ने स्वास्थ्य सचिव का घेराव करते हुए अस्पताल में बेहतर सुविधा न होने पर अस्पताल को बंद करने की बात कही और लापरवाही बरतने वे डॉक्टरों को निलंबित करने को कहा।

बता दे कि उत्तराखंड स्वास्थ सचिव डॉ. आर राजेश बुधवार को बीडी पांडे अस्पताल पहुचे ज़ह पर अस्पताल प्रव्बन्ध द्वारा उनका स्वागत किया वही सचिव ने अस्पताल में निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस बीच सचिव डॉ राजेश आर ने जेनयेट्रिक वार्ड, मेडिकल वार्ड, कार्डियोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान मरीजों से वार्ता की। साथ ही उनसे अस्पतालों में मिल रही सुविधाओ के विषय में जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने महिला वार्ड की का निरीक्षण कर गर्भवती महिलाओं से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही अस्पताल प्रबंधन को और अधिक बेहतर सुविधा साफ सफाई करने को कहा। इस दौरान दिवंगत अमित शाह के परिजनों अन्य मरीजों ने स्वास्थ्य सचिव का घेराव करते हुए अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टरों पर कई गंभीर आरोप लगाए और बेहतर सुविधा न होने के चलते अस्पताल में ताला लगाने की बात कही। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने सीएमओ से लेकर डॉक्टरों को भी जमकर फटकार लगाई।

अमित शाह की दोस्त अदिति खुराना ने कहा कि बीते सोमवर को अमित को रात में साइन में दर्द की शिकायत हुई तो परिजन उसे अस्पताल लेकर आए लेकिन एमरजेंसी में उन्हें रेफर कर दिया न किसी डॉक्टर ने उन्हें सुविधा दी हृदय के डॉक्टर अस्पताल में मौजूद है लेकिन उन्होंने अस्पताल आना मुनासिफ नही समझा और वट्सप में मैसेज कर हल्द्वानी रेफर करने के लिए कहा न रेफर करने के लिए सुविधा दी गई और घर ले जाने के लिए कह दिया गया न पेशेंट को एडमिड किया गया। कहा कि जब अस्पताल द्वारा सभी मरीजों को हल्द्वानी ही भेजा जाता है तो यहा अस्पताल होने का क्या मतलब इस पर ताला लगा दिया जाए। कोई भी यहाँ न आकर सीधे अस्पताल ही जायेगा कहा कि ऐसे डॉक्टरों को भी निलंबित किया जाए जो अपना आम सही से नही करते।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड, इन जिलों के लिए IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

इस दौरान स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं डॉ. तारा आर्य, सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी, पीएमएस डॉ द्रौपदी गर्ब्याल, डॉ एमएस दुग्ताल, डॉ संजीव खर्कवाल, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला व मेट्रन शशिकला पांडे मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News