Uncategorized
मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी हुई निलंबित
मीनाक्षी
भीमताल हादसे के बाद अधिकारियों का फोन ना उठाने पर नैनीताल परिक्षेत्र की मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। पलक झपकते ही हादसा हो गया और यात्रियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला।भीमताल हादसे में घायल एक और यात्री ने आज सुबह दम तोड़ दिया। जिसके बाद हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या पांच हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह हादसे में घायल हल्द्वानी दमुवाढुंगा के रहने वाली 21 वर्षीय दीक्षा प्रकाश ने दम तोड़ दिया। जबकि छह घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें आईसीयू में रखा गया है। इसमें से एक को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स लाया गया है।