उत्तराखण्ड
भाजपा के पास पूर्ण बहुमत होने के बाद भी बन रही सीएम को लेकर डामाडोल स्थिति
विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आ गये हैं और अब भाजपा में सीएम बनाने को लेकर भारी मंथन चल रहा है। विधायकों की दिल्ली दौड़ जारी है। आज कार्यवाहक सीएम समेत प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली के लिए रवाना हुए है। वहीं इससे पहले ज्योतिषाचार्यों की भविष्यवाणी शुरु हो गई है।
बता दें कि इनमे से एक है सटीक भविष्यवाणी करने वाले आचार्य चंडी प्रसाद घिल्डियाल, उनके अनुसार उत्तराखंड की कुंडली में बुध की महादशा में शनि की अंतर्दशा चल रही है इसलिए अप्रत्याशित रूप से कोई महिला अथवा दलित अथवा बहुत छोटे कार्यकर्ता से नेता बने हुए व्यक्ति के सिर पर मुख्यमंत्री का ताज सज सकता है। हाईकमान द्वारा दोबारा पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा के सवाल पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि वह भी तो छोटे कार्यकर्ता ही हैं।
घिल्डियाल ने बताया कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में कहा था कि शनिदेव की कृपा से स्त्री वर्ग और दलित वर्ग के जो भी लोग चुनाव लड़ेंगे उन्हें अधिकांशतः सफलता प्राप्त होगी और यह बात बिल्कुल सच साबित हुई है। अब उनका कहना है कि शनि देव और बुध की ही स्थिति की वजह से अप्रत्याशित रूप से हाईकमान द्वारा किसी महिला दलित अथवा छोटे कार्यकर्ता को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण करने की बात पर उन्होंने बताया कि होलाष्टक में तो नहीं हो सकता है लेकिन उसके बाद भी खरमास चल रहा है इसलिए बहुत सही लग्न और ग्रहों की स्थिति के हिसाब से शपथ ग्रहण का समय तय करना होगा। अन्यथा बहुमत होने के बावजूद सरकार की स्थिति डामाडोल रह सकती है क्योंकि सब कुछ ग्रहों की स्थिति पर ही निर्भर करता है।
विदित है कि ज्योतिष के चमकते हुए सितारे आचार्य चंडी प्रसाद घिल्डियाल 16 मार्च से 20 मार्च तक होलाष्टक साधना के लिए अपने देहरादून धर्मपुर निवास पर उपस्थित रहेंगे, जहां उनसे बड़े नेताओं सहित अधिकारियों और आम जनता के मिलने को समय तय हो रहे हैं।