Connect with us

Uncategorized

डीएम की सरकारी कार्यालयों में छापेमारी,कई अधिकारी मिले गायब, रोका वेतन

मीनाक्षी

हरिद्वार। जिले में नए जिलाधिकारी ने कमान संभालते ही अपनी कार्यशैली का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने सोमवार सुबह विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने 10:15 बजे से विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए कई अनियमितताएं पकड़ीं।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय बेसिक तथा माध्यमिक, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दर्शन सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अशोक वैद्य और प्रधान सहायक दीपक सैनी अनुपस्थित पाए गए। साथ ही ड्राइवर मनवर सिंह नेगी भी गैरहाजिर थे।
जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेसिक/माध्यमिक में छापेमारी की। यहां औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महेश मैथानी अनुपस्थित पाए गए।
जबकि 10:25 बजे जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत व डाटा एंट्री ऑपरेटर गौरव उप्रेती अनुपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी ने अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचना सुनिश्चित करें।
कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों एवं फरयादियों की पूरी शालीनता से समस्याएं सुनकर उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि, उनकी अनुमति के बिना कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।

यह भी पढ़ें -  भारी बारिश के चलते खंड शिक्षा कार्यालय में घुसा मालवा, भारी नुकसान

More in Uncategorized

Trending News