Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पांच अस्पतालों में डॉक्टरों ने की तैनाती

अल्मोड़ा। यहां लंबे समय से खाली पड़े पदों पर डॉक्टर ने तैनाती की है बता दे कि वर्तमान में भी 286 पदों के सापेक्ष केवल 191 पदों पर ही नियमित डॉक्टर तैनात हैं। इस बीच जिले में पांच डॉक्टरों ने तैनाती कर ली है। इससे गांव के लोगों को थोड़ा राहत मिलने की उम्मीद है। उनको नजदीक में ही उपचार मिल सकेगा। पांच नए डाक्टरों में से तीन डाक्टरों को पीएचसी टाइप ए और दो डॉक्टरों ने सीएचसी में तैनाती ली है। अफसरों ने बताया कि डॉ. सितांशु मिश्रा सिलवर महादेव ताड़ीखेत पीएचसी टाइप-ए, डॉ. प्रहलाद सिंह सराईखेत पीएचसी टाइप-ए, डॉ. अजय तिवारी भिकियासैंण पीएचसी टाइप-ए, डॉ. बुसरा खान सीएचसी जैंती, डॉ. काव्य गंगवार ने सीएचसी लमगड़ा में तैनाती ली है।

यह भी पढ़ें -  लायंस क्लब टनकपुर द्वारा बुधवार को लगाया जाएगा निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News