कुमाऊँ
डॉन बॉस्को स्कूल के पास आधी सड़क बह जाने से मार्ग बंद
हल्द्वानी। हल्द्वानी- नैनीताल हाईवे डॉन बॉस्को स्कूल के पास सड़क का आधा हिस्सा गिर गया है, जिससे यहां यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। अगर आप नैनीताल जाने का मन बना रहे हैं तो अपना प्रोग्राम रद्द करें, अथवा अन्य मार्ग से जाएं। यातायात पुलिस ने भी आम जनता को सावधानी बरतने की सूचना दी है। इसके साथ ही यह भी सूचना दी है।
“सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि अत्यधिक वर्षा के कारण हल्द्वानी- नैनीताल रोड, डॉन बॉस्को स्कूल के पास हाईवे पर भूस्खलन से रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहनों के आगमन पर प्रतिबंध किया गया है।
कृपया सम्मानित जनता से अनुरोध है कि रोड पूर्ण रूप से खुलने तक अपने वाहनों को उक्त मार्ग से आवागमन न करें, अतः नैनीताल पुलिस का सहयोग करने का कष्ट करें।,,
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण यहां लगभग सभी मार्गों में भूस्खलन तेजी से हो रहा है। इधर आज नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे में डॉन बॉस्को स्कूल के पास भूस्खलन होने से आधी सड़क गिर गई है, ऐसे में अभी तक बाया नैनीताल पहाड़ को जाने वाली बड़ी गाड़ियां अब कहां से जाएंगे, यह भी मुसीबत बड़ गई है।दूसरी तरफ रानीबाग-भीमताल मार्ग में पुल की स्थिति कमजोर होने के कारण यहां से केवल छोटे वाहन ही गुजर रहे हैं, अब पहाड़ को जाने वाले बड़े वाहनों की मुसीबत हो गई है,जब तक मार्ग दुरस्त नहीं होता तब तक आवाजाही प्रभावित रहेगी। यह भी माना जा रहा है,एक ही मार्ग पर लगातार वाहनों की आवाजाही के चलते सड़कों पर दबाव भी बनता गया और यही एक वजह हो सकती है जो डॉन बॉस्को स्कूल के पास की सड़क धस कर गिर गई। इधर वीरभट्टी के पास मलबा आने के कारण पहले से ही मार्ग बाधित है।

