Connect with us

Uncategorized

भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में दानपात्र से छेड़छाड़

मीनाक्षी

केदारनाथ धाम में स्थित भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में दानपात्र से छेड़छाड़ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति जूते पहने हुए दिखाई दे रहा है. व्यक्ति अपने हाथ में एक डंडा पकड़े हुए है. जो डंडे से भैरवनाथ को स्पर्श कर रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद से केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
भैरवनाथ मन्दिर क्षेत्र में वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है. रुद्रप्रयाग पुलिस ने संबंधित व्यक्ति, ठेकेदार और कंपनी पर धार्मिक भावनाओें को आहत करने सम्बन्धी सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने मामले की प्रारम्भिक जांच की गई.प्रथम दृष्टतया वीडियो थोडा पुराना पाया गया. वीडियो में दिख रहा व्यक्ति केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों में लगी गावर कम्पनी का मजदूर होना जानकारी में आया है. पुलिस ने सम्बन्धित ठेकेदार और सम्बन्धित कम्पनी के कर्मचारी के विरूद्ध जांच शुरू कर दी है. आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है. जल्द आरोपी को अरेस्ट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  यहां फैक्टरी में हुआ भीषण अग्निकांड, फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों ने मुश्किल से पाया काबू

More in Uncategorized

Trending News