Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

National games के लिए दुल्हन की तरह सज रहा दून, दीवारों पर उकेरी जा रही उत्तराखंड की संस्कृति

National games के लिए दुल्हन की तरह सज रहा दून, दीवारों पर उकेरी जा रही उत्तराखंड की संस्कृति

38वें राष्ट्रीय खेलों (National games) के लिए देहरादून शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के लिए प्रदेश सरकार और खेल मंत्री रेखा आर्या जोरों शोरों से जुटी हुए हैं. बता दें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 28 जनवरी को देहरादून पहुंचेंगे.

National games के लिए दुल्हन की तरह सज रहा दून

पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर खेल मंत्री रेखा आर्य ने खेल विभाग के कर्मचारियों और उद्घाटन कार्यक्रम की आयोजक एजेंसी को निर्देश दिए हैं कि 28 जनवरी के उद्घाटन कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए रजत जयंती खेल परिसर सहित राज्य के सभी आयोजन स्थलों और उस आयोजन स्थल को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों से जोड़ने वाली सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जाए और शहर के मुख्य स्थानों का भी रंग-रोगन कर सौन्दर्यीकरण किया जाए.

दीवारों पर उकेरी जा रही उत्तराखंड की संस्कृति

खेल मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सौन्दर्यीकरण के दौरान आयोजन स्थलों की दीवारों पर उत्तराखंड की संस्कृति एवं परम्पराओं को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाए, ताकि अन्य राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को भी उत्तराखंड की सभ्यता और संस्कृति से परिचित होने का मौका मिले. मंत्री के निर्देशों पर रंग रोगन और सौंदर्यीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है.

खेल मंत्री ने प्रदेशवासियों से की ये अपील

खेल मंत्री रेखा आर्य ने भी प्रदेशवासियों से इस महाआयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है. मंत्री ने जनता से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राष्ट्रीय खेलों के लोगो, मशाल, शुभंकर को अपना डीपी बनाकर राष्ट्रीय खेलों से जुड़ने का आह्वान किया है.

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने BJP प्रत्याशी के लिए मांगे वोट, दी टिहरी के विकास की गारंटी

More in Uncategorized

Trending News