कुमाऊँ
डबल इंजन सरकार लंबित परियोजनाओं को जल्द पूर्ण करे-कांडपाल
अल्मोड़ा। समाजसेवी एवं उक्रांद के वरिष्ठ नेता केशव कांडपाल का कहना है कि डबल इंजन सरकार जब तक लंबित पेयजल परियोजनाओं को पूर्ण नहीं करती तब तक अल्मोड़ा की पेयजल व्यवस्था नहीं सुधरेगी। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में कोसी बैराज जैसे तमाम परियोजनाएं अभी तक पूरी नहीं हो पायी हैं। कोसी बैराज के बावजूद अभी तक अल्मोड़ा को पानी नहीं मिल पा रहा है।उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में जहां एक तरफ मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज सहित तमाम जुगलबंदी घोषणाएं की गई हैं, वहीं धरातल पर सारे कार्य कछुए की चाल पर चल रहे हैं।
श्री कांडपाल ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लंबे समय से दोनों पार्टियां घोषणाओं के सिवाय और कुछ भी नहीं करती हैं। गर्मी शुरू हो गई है अल्मोड़ा पेयजल संकट से जूझ रहा है, आने वाले वक्त में अगर समय पर इन परियोजनाओं को जल्दी से पूरा नहीं किया गया तो अल्मोड़ा का हाल बुरा होगा।