उत्तराखण्ड
नेपाल सीमा से लगे बलुवाकोट के पास छारछुम में बनेगा डबल लेन पुल
पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला,बलुवाकोट के समीप नेपाल सीमा से लगे छारछुम में नेपाल को जोड़ने के लिये डबल लेन पुल बनाने पर दोनों देशों के बीच एमओयू हो गया है। अब नेपाल जाने वालों को और अच्छी सुविधा मिल सकेगी। बता दें कि भारत और नेपाल दोनों देशों को जोड़ने के लिए सीमांत जनपद में डबल लेन मोटर पुल के निर्माण पर अंतिम मुहर लग गई है। दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने दो दिन पहले इस संबंध में एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। धारचूला तहसील क्षेत्र में बलुवाकोट के पास छारछुम तथा महाकाली नगरपालिका 8 असखेड़ा बगड़ में मोटर पुल का निर्माण दोनों देशों के बीच पहले से प्रस्तावित था। दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को काठमांडू में इस पर अंतिम मुहर लगाई। भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और नेपाल की भौतिक अवसंरचना तथा परिवहन मंत्री रेणू कुमारी यादव ने हस्ताक्षर किए। बताया गया कि यह पुल भारत सरकार के अनुदान से बनेगा।
उल्लेखनीय है कि नेपाल के सुदूर पश्चिमांचल के नौ जिले और कुमाऊं के तीन जिलों के बीच आवागामन के लिये फिलहाल दो मोटर पुल बने हैं। लेकिन पिथौरागढ़ तथा चंपावत से लगे पहाड़ी क्षेत्र में अभी भी कोई मोटर पुल नहीं है। एमओयू साइन करने के मौके पर अधिकारियों ने बताया कि परियोजना से नेपाल के सुदूर पश्चिमी जिलों और भारत के उत्तराखंड के बीच सीमा पर मजबूत संबंध बनेंगे। इससे पर्यटन और व्यापार में भी वृद्धि होगी। फिलहाल पुल का सर्वे शुरू हो चुका है। जल्द ही निर्माण का काम भी शुरु हो जायेगा। इससे जहां आवागमन के रास्ते खुलेंगे, वहीं नेपाल से और नजदीकी बढ़ेगी।