Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

बैठक में दर्जनों लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

हल्द्वानी। रविवार को काठगोदाम स्थित चांदमारी में आयोजित एक बैठक के दौरान दर्जनों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने भाजपा सरकार को जनविरोधी व विकास विरोधी बताया।
बल्यूटिया ने कहा कि भाजपा ने 2017 के अपने चुनावी दृष्टि पत्र में जो वादे किए थे उनमें एक भी काम पूरा नहीं काम किया। अच्छे दिन का वादा करने वाली भजपा ने महंगाई बढ़ाकर आम जन का जीना दूभर कर दिया। इस डबल इंजन की सरकार में जहां डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं वहीं बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है। नोकरशाही इतनी बेलगाम है कि सरकार के मंत्री को एक बिजली के पोल लगाने के लिए अपनी सरकार के खिलाफ धरना देना पढ़ रहा है।

इस सरकार ने सिर्फ राज्य को तीन-तीन मुख्यमंत्री का तोहफा देने का काम किया है। समस्याओं की बात करें तो दमुआढुंगा क्षेत्र को मालिकाना हक की बात हो या मलिन बस्तियों का, इस सरकार ने सबको धोखे में रखा है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। जनता की सुध लेने वाला कोई नही है। सरकार सिर्फ चुनावी अजेंडे में काम कर रही है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व महासचिव खजान पांडे ने कहा कि भाजपा का काम सिर्फ जनता को आपस में लड़ाना है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार ने जितनी भी जन कल्याणकारी योजना प्रारंभ की उसे भाजपा सरकार ने बंद कर जनविरोधी कार्य किया।एचएमटी, सिडकुल और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल जैसे जो बड़े विकास कार्य पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी द्वारा किए गए ऐसे विकास कार्यों की सोच सिर्फ कांग्रेस ही रख सकती है।
इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान

सदस्यता ग्रहण करने वालों में दीपा देवी, लक्ष्मी कड़ाकोटी, सरिता देवी, सीमा देवी, प्रतिमा शुक्ला, मोनिका देवी, हरीश बिष्ट, प्रकाश चंद्र, देवकी देवी, सीमा, दीपा, गंगा देवी, कमला देवी दर्जनो लोग कांग्रेस में शामिल हुए ।बैठक में पूर्व महासचिव खजान चंद्र पाण्डे, महेशानंद, जीवन चंद्र तिवारी, भुवन चंद्र तिवारी, जगदीश भारती, दीप चंद्र जोशी, मनमोहन जोशी, सय्यद रेहान साह, महेश सक्सेना, सोनू पांडे, मोहन सनवाल, कमल जोशी, राहुल आर्या, मनोज टम्टा, कुनाल गोस्वामी, अंकित कनवाल, अमित पंत आदि मौजूद रहे।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News