Connect with us

उत्तराखण्ड

डाॅ.आनंदी को प्रतिष्ठित बहादुर बोरा ‘श्रीबंधु’ कुमाउंनी कथा साहित्य पुरस्कार व सरस्वती भट्ट स्मृति बाल नाटक लेखन पुरस्कार से सम्मानित किया

पिथौरागढ। कुमाउनी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति द्वारा आयोजित सम्मेलन में न्यू सेरा पिथौरागढ़ निवासी पूर्व शिक्षिका डाॅ. आनंदी जोशी को प्रतिष्ठित बहादुर बोरा ‘श्रीबंधु’ कुमाउंनी कथा साहित्य पुरस्कार और सरस्वती भट्ट स्मृति बाल नाटक लेखन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार ‘कुमाउनी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति और ‘पहरू’ की ओर से शनिवार को पिथौरागढ़ में आयोजित 15 वें ‘राष्ट्रीय कुमाउनी भाषा सम्मेलन’ में उन्हें प्रदान किया गया।

कुमाउंनी कथा साहित्य और बाल नाटक पुरस्कार चयन समिति के सदस्यों द्वारा व्यापक विचार विमर्श के बाद डाॅ. आनंदी जोशी के कुमाउनी कथा साहित्य और बाल नाटक लेखन में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। वह पिछले कई वर्षों से लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर सभी साहित्यकारों, विद्वत जनों, प्रबुद्ध नागरिकों और कुटुंबीजनों ने उन्हें बधाई दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पर्वतीय पत्रकार महासंघ की हल्द्वानी इकाई का गठन, आनंद बत्रा अध्यक्ष दीपक मनराल महामंत्री मनोनीत
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News