Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं महावीर जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया

टनकपुर। विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज प्रार्थना सभा में भारत के संविधान निर्माणकर्ता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं महावीर जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय के आचार्य ललित मोहन जोशी ने प्रेरणादायक विचार दिए जिससे छात्र छात्राओं के जीवन में बदलाव हो सके। हर वर्ष की भांति 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती को विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

इस साल श्री अंबेडकर की यह 131 वी जयंती है, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने विशेष तौर पर पिछड़ी जाति के वर्ग के लिए बहुत ही प्रेरणादायक कार्य किए थे इसलिए इस वर्ग के लोगो के लिए यह दिन बहुत ही खास है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश चंद्र पांडेय ने बताया कि अंबेडकर जी का जीवन संघर्षों से भरा रहा है,भारत की आजादी के बाद उन्होंने देश के संविधान के निर्माण में अपना भरपूर योगदान दिया है इसलिए श्री अंबेडकर को सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज का निर्माणकर्ता भी माना जाता है।

साथ ही महावीर जयंती के उपलक्ष्य में भी बच्चों को बताया गया कि महावीर स्वामी का जन्म चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को मनाया जाता है। यह पर्व जैन धर्म के २४ वें तीर्थंकर महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह जैन धर्म के अनुयायियों के सबसे प्रमुख पर्वो में से एक है। कार्यक्रम में आचार्य पूरन सिंह बोहरा,सुरेश चंद्र जोशी,ललित मोहन जोशी,हरीश पांडेय,सुरेश चंद्र राय, नवीन चंद्र तिवारी,आरती प्रसाद लोहनी,जगदीश सिंह बोहरा,संदीप जोशी,जीवन चंद्र जोशी,मोहन चंद्र पांडेय,केशर सिंह बिष्ट,कुंवर सिंह मेहरा,उमेश चंद्र भट्ट,प्रमोद जोशी एवं आचार्या किरण बिष्ट,राजेश्वरी पांडेय, सुशीला उप्रेती,प्रभा पांडेय,गीता देवी, गीता बोहरा,गीता भट्ट,प्रीति गुप्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी की विधानसभा जनपद चम्पावत के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र ज्ञानखेड़ा मे कुमाऊनी खड़ी होली मनाई गई धूम-धाम से, ढोलक की थाप पर उड़ा ग़ुलाल

संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News