Connect with us

उत्तराखण्ड

गोपेश्वर महाविद्यालय के एसएसएस अधिकारी डॉ दर्शन नेगी ने किया राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग।

चमोली (गोपेश्वर)। उत्तराखंड के राष्ट्रीय सेवा योजना के चयनित अधिकारियों ने दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग किया। खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में आयोजित एनएसएस के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर के उत्कृष्ट अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था।  उत्तराखंड से राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ सुनैना रावत ने किया। उनके साथ श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ गौरव वार्ष्णेय, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शन सिंह नेगी, राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़, टिहरी की कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता कैंतुरा को इस सम्मेलन में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया गया था।राष्ट्रीय सम्मेलन से भाग लेकर लौटे डॉ डीएस ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए केंद्र युवा एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने देशभर के कार्यक्रम अधिकारियों का आह्वान किया कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवियों का दुनिया भर में सबसे बड़ा युवा संगठन है और इसे माय भारत पोर्टल के माध्यम से आधुनिक तकनीकी एवं कौशल का प्रयोग करने वाला सशक्त संगठन बनाना है। केंद्रीय युवा राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में एनएसएस से जुड़े युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।इस अवसर पर युवा एवं खेल सचिव मीता राजीव लोचन, संयुक्त सचिव नितेश मिश्रा, एसएसएस निदेशक वंदिता पांडे, क्षेत्रीय निदेशक लखनऊ समरदीप सक्सेना सहित देशभर के 200 से अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में गुरुवार से बदलेगा मौसम, चार दिन तक जारी रह सकती है बारिश

More in उत्तराखण्ड

Trending News