Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

डॉ जोगेन्द्र पाल रौतेला ने किया जनसंपर्क, कहा हल्द्वानी का होगा भरपूर विकास

हल्द्वानी। भाजपा प्रत्याशी डॉ जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला ने बुधवार को मौसम खराब होने के बाबजूद रानीबाग, काठगोदाम आवास विकास, रामपुर रोड में जनसम्पर्क किया। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के निवासियों का उन्हें अपूर्व समर्थन एवं आशीर्वाद मिला।

डॉक्टर रौतेला ने क्षेत्र के प्रत्येक परिवार में जाकर विजयश्री होने का आर्शीवाद प्राप्त किया। आवास विकास में जनसम्पर्क के दौरान उन्होने कहा कि आपके आवास विकास क्षेत्र में विकास कार्य को गति मिले उसके लिए मैने हमेशा प्रयास किया है और आगे विजय होने के बाद भी प्रयास करूंगा।

उन्होंने अनेको विकास कार्यों के द्वारा जैसे पेयजल पुनर्गठन, सीवरेज कार्य हो या एलईडी लाईट के द्वारा प्रकाश व्यवस्था पार्कों का सौन्दर्यकरण, डोर टू डोर कूड़ा प्रबन्धन की व्यवस्था आदि अनेक विकास कार्य समस्त क्षेत्रवासियों के आर्शीवाद से पूर्ण किए हैं। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के प्रयासो द्वारा पूरे हल्द्वानी क्षेत्र में गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्रारम्भ हो चुका है, कहा मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सदैव हल्द्वानी में विकास कार्यों के लिए आपके बीच प्रस्तुत रहूंगा। इस दौरान भुवन जोशी, गोपाल भट्ट, चन्द्रप्रकाश देव, श्रीमती विनीता जोशी, श्रीमती हेमा चौहान, श्रीमती गीता श्रीमती लता जनसम्पर्क में साथ थे।

डॉ जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला के किए गए विकास कार्यों से प्रभावित तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत को विश्व में सर्वश्रेष्ठ स्थान दिलाने और उनके द्वारा नए भारत के निर्माण में किए गए कार्यों से प्रभावित होकर आवास विकास के युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने वालों में अर्जुन नेगी एवं पूर्व कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष आवास विकास एवं प्रकाश भाष्कर नितेश, शुभम हर्ष राहुल, मनोज, नीरज गुप्ता, आशू आशीष बिनवाल, विनय शर्मा एवं दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।

यह भी पढ़ें -  ग्राम प्रधानों को प्रशासक बनाये जाने पर मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News