Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड से सम्मानित होंगें शिक्षाविद अखिलेश चन्द्र चमोला

अजय उप्रेती,लालकुआं
देहरादून । प्रख्यात साहित्यकार शिक्षाविद ज्योतिषाचार्य मां काली के अनन्य उपासक अखिलेश चंद्र चमोला ने कामयाबी के एक और परचम को लहराया है राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित अखिलेश चंद्र चमोला को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड दिए जाने की घोषणा की गई है जो होने उत्तर प्रदेश के वृंदावन में अप्रैल महीने में दिया जाएगा राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल में हिन्दी अध्यापक के पद पर कार्यरत श्री अखिलेश चन्द्र चमोला को अर्पिता फाउन्डेशन वृन्दावन उत्तर प्रदेश द्वारा 25 अप्रैल को शैक्षिक अन्तर्राष्टीय सँगोष्टी मेँ देश विदेश के शिक्षक विदोँ के सम्मुख सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।इसकी सूचना श्री चमोला को अर्पिता फाउन्डेशन के फाउन्डर डा.प्रदीप बनर्जी ने दी।उन्होँने कहा कि-श्री चमोला जी निरन्तर छात्रोपयोगी प्रेरणा दायिनी साहित्य का सृजन करते आ रहेँ हैँ।इससे युवाओँ मेँ भारतीय सँस्कृति के बीज रोपित करने के साथ ही उनके सँस्कारोँ मेँ भी समुचित परिवर्तन देखने को मिल रहा है।छात्रोँ के प्रति इनके त्याग का मूल्याँकन इस आधार पर भी किया जा सकता है कि इनके द्वारा छात्रोपयोगी शैक्षिक नवाचार एवँ क्रियात्मक शोध नामक पुस्तक लिखकर निशुल्क वितरण करने का अनुकरणीय कार्य किया गया है।इनके द्वारा लिखित प्रेरक प्रसँग बिभिन्न राष्टीय सँकलनोँ मेँ प्रकाशित हो चुके हैँ।इस अन्तर्राष्टीय सम्मान समारोह मेँ देश विदेश के जाने माने शिक्षा विद भी उपस्थित रहेँगे।इस सम्मान की सूचना पर श्री चमोला ने हर्ष व प्रसन्नता व्यक्त करते हुऐ कहा कि इस तरह के विशिष्ट सम्मान के लिये चयनित होना अपने आप मेँ गौरब की बात है।इससे जिम्मेदारी और भी बढ जाती है।मेरा पूर्ण प्रयास रहेगा कि मैँ राष्ट की धरोहर भावी पीढी के लिये और भी समर्पण के साथ निरन्तर कार्य करता रहूगाँ।विदित हो श्री चमोला साहित्य सृजन तथा अपने अध्यापन कार्य के साथ ही युवाओँ को नशे से दूर रहने के लिये प्रतिज्ञा भी दिलाते रहते हैँ।5000से अधिक युयाओँ को नशा न करने के लिये प्रेरित कर चुके हैँ।इनकी मुहिम हमारा सँकल्प नशा मुक्त खुशहाल उत्तराखंड है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में कबाड़ के गोदाम में हुआ अग्निकांड, सामान जलकर राख
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News