कुमाऊँ
डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में अब हड्डी रोगियों के जटिल से जटिल ऑपरेशन संभव
हल्द्वानी। हड्डी के रोगियों को अब जटिल ऑपरेशन व ईलाज के लिए इधर-उधर निजी चिकित्सालय में नहीं भटकना पड़ेगा। राजकीय मेडिकल काॅलेज, हल्द्वानी का अस्थि रोग विभाग जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर नित नये आयाम स्थापित कर रहा है।
मालूम हो कि बेरीनाग निवासी महिला की जांघ की हड्डी का सफल अत्यन्त जटिल ऑपरेशन कर चिकित्सक कों ने मेडिकल काॅलेज के नाम एक और उपलब्धि जोड़ दी है।
कुमाऊॅ क्षेत्र के ऐसे मरीज जिनका ईलाज निजी चिकित्सालय में करवाना अपनी क्षमता से बाहर है, उनके लिए डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय वरदान साबित हो रहा है। ऐसा ही एक रोगी बुडेरा गांव, बेरीनाग निवासी 45 वर्षीय महिला देबुली देवी कई महीने से बांये पैर में जांघ की हड्डी के दर्द से पीढ़ित थी तथा चलने में असमर्थ थी, तब वह डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुॅची, जहाॅ अस्थि रोग विभाग में परामर्श के लिए आयी, चिकित्सकों द्वारा संपूर्ण आवश्यक जांच करायी व चिकित्सकीय परीक्षण किया जिसमें उक्त रोगी में बांये घुटने के ऊपर जांघ की हड्डी के निचले हिस्से में गंभीर ट्यूमर होने की पुष्टि हुई, जिसके चलते घुटने की हड्डी के ऊपर की हड्डी टूट गयी। अस्थि रोग विभाग के चिकित्सकों द्वारा उक्त रोगी को सर्जरी की सलाह दी गयी, जिसके लिए डा0 गणेश एसो0 प्रोफेसर द्वारा रोगी की समस्त जांचें कराने के उपरांत एनेस्थिीसिया विभाग की मदद से उक्त सर्जरी को करने का निर्णय लिया।
अस्थि रोग विभाग के एसोशिएट प्रोफेसर डा0 गणेश के दिशा-निर्देशन में चिकित्सकों ने ट्यूमर को जटिल सर्जरी द्वारा निकालकर जांघ की हड्डी एवं घुटने के जोड़ का एक्सपैंडेबल ट्यूमर मेगा प्रोस्थेसिस द्वारा पुर्ननिर्माण का जटिल आॅपरेशन सफलतापूर्वक किया। अभी रोगी स्वस्थ है, और स्वास्थ्य लाभ कर रही है।
डा0 अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल काॅलेज ने अस्थि रोग विभाग के डा0 गणेश सिंह एसोशिएट प्रोफेसर व विभाग की टीम को बधाई देते हुए कहा कि अस्थि रोग विभाग की टीम ने जटिल आॅपरेशन सफलता पूर्वक किया है, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है व जो बड़े-बड़े शहरों में नही जा सकते, ऐसे कुमाऊॅ क्षेत्र के दूरस्थ इलाकों के रोगियों को स्वास्थ्य लाभ चिकित्सालय में मिल रहा है, डा0 जोशी ने आशा जताई कि इससे प्रेरणा लेते हुए अन्य चिकित्सक भी चिकित्सकीय क्षेत्र में नयी उपलब्धि प्राप्त करेंगे।
अस्थि रोग विभाग के डा0 गणेश सिंह एसोशिएट प्रोफेसर ने बताया कि डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में हड्डी से संबंधित जटिल आॅपरेशन शुरू हो गये है, जिससे मरीजों को इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा, चिकित्सालय में आम जनता को हड्डी से संबंधित समस्याओं के निदान को सस्ते व आधुनिक ईलाज की सुविधा मिल रही है।
स्पाइन विशेषज्ञ डा0 नवीन अग्रवाल,ने बताया कि प्रत्येक सोमवार से शनिवार को वरिष्ट अस्थि रोग विशेषज्ञों द्वारा उचित परामर्श देकर मरीजों की अस्थि व रीढ़ की हड्डी से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उक्त जटिल सर्जरी में एनेस्थिसिया विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 उर्मिला पलड़िया, डा0 ए0के0 सिन्हा, स्पाईन विशेषज्ञ डा0 नवीन अग्रवाल, डा0 तारिक, डा0 ईश्वर, तथा डा0 सचिन, डा0 यति, दीपक, सुरेन्दर, खीमराज आदि का उक्त जटिल आॅपरेशन को सफलतापूर्वक करने में विशेष योगदान रहा।