Connect with us

उत्तराखण्ड

तीन वाहनों पर पहाड़ी से गिरा मलवा, महिला समेत चार की मौत

उत्तरकाशी। प्रदेश भर में जमकर बारिश हो रही है। जगह-जगह भू-स्खलन से मार्ग बंद हो चुके है। अब खबर उत्तरकाशी से है। जहां गंगोत्री हाईवे बंद होने के कारण यात्रियों के वाहन गंगनानी के समीप खड़े थे। तभी अचानक भूस्खलन हो गया और पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा एक टेम्पो ट्रेवल्स सहित तीन वाहनों पर गिर गया। मलबे में तीन वाहन दब गए। जिसमें एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। सभी यात्री मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं।


सूचना पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ व फायर सर्विस की टीम द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। तीनों वाहनों में कुल 30 लोग सवार थे, घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है। हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो शवों को रेस्क्यू कर दिया गया है, जबकि दो अन्य शवों का रेस्क्यू किया जा रहा है। लगातार बारिश एवं पहाड़ी से मलबा आने के चलते रेस्क्यू कार्य करने में दिक्कतें आ रही है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग को मिला सबसे युवा डीएम, प्रतीक जैन ने चार्ज लेते ही 24 किलोमीटर पैदल चलकर केदारनाथ पहुंचकर दिखाया संकल्प

More in उत्तराखण्ड

Trending News