उत्तराखण्ड
नैनीताल : तेज रफ्तार कार गिरी नहर में , चालक घायल
नैनीताल जिले भीमताल में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे में कार चालक को मामूली चोटें आई हैं। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक सामुदायिक केंद्र भेजा गया, जहां घायल का उपचार दिया जा रहा है। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। घटना सड़क किनारे बने एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। स्थानीय निवासी हेमंत ने बताया कि देर रात स्थानीय युवक परिचितों को छोड़कर वापस घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसकी कार सड़क किनारे नहर में पलट गई। जिसमें कार चालक मामूली रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से निकलकर प्राथमिक सामुदायिक केंद्र भेजा गया, जहां घायल का उपचार चल रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क किनारे काफी लंबे समय से पैराफिट नहीं हैं। जिसकी वजह से कई बार इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं।स्थानीय लोगों ने कई बार लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत जिलाधिकारी समेत तमाम लोगों को पत्र लिखकर भीमताल बाईपास किनारे नाले में रेलिंग या पैराफिट बनाने की मांग की। लेकिन अब तक उनकी समस्याओं के समाधान के लिए किसी जिम्मेदार ने कोई कदम नहीं उठाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार दो पहिया वाहन, ट्रक समेत कई वाहन पैराफिट और रेलिंग ना होने के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द नहर किनारे पैराफिट बनाए जाने की मांग की है। ताकि रात में होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।