उत्तराखण्ड
हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रही पिकअप खैरना के पास दुर्घटनाग्रस्त, चालक व परिचालक घायल
अल्मोड़ा। आज सुबह हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रही पिकअप संख्या यूके 01 ca 1307 के चालक संजीव, पुत्र केशव राम, उम्र 39 – वर्ष, निवासी – ग्राम हरसोलाव फतेहगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश व कंडक्टर रामप्रीत यादव पुत्र स्वर्गीय सुकन यादव, निवासी लवानी पोस्ट जरी सो लवली दरभंगा बिहार उम्र 20 वर्ष गाड़ी के ब्रेक फेल होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चालक वाहन में फस गया और गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर चौकी खैरना पुलिस व एसडीएम टीम द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे चालक व परिचालक को 2 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया। स्थनीय लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को काटकर घायलों को निकाला गया तथा उन्हें तत्काल सीएससी खैरना हॉस्पिटल भेजकर उनकी कर जान में चाहिए