Connect with us

Uncategorized

छुट्टी पर आए आए पैरामिलिट्री के कमांडो को जबरन कार से उतार कर नशेड़ियों ने किया अधमरा,अस्पताल में भर्ती

लालकुआं। छुट्टी पर आए पैरामिलिट्री के कमांडो और उसके चचेरे भाई को बिंदु खट्टा में नशेड़ियों ने जबरन कर से उतर कर बुरी तरह अधमरा किया जिसे हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
इंद्रानगर प्रथम बिंदुखत्ता निवासी भूतपूर्व सैनिक इंदर सिंह के आर्मी मे सेवा दे रहे पैरा के जवान दीपक बिष्ट पर शिव मंदिर इंद्रानगर के पास शराब के नशे मे धुत युवकों के झुण्ड द्वारा धारधार हथियारों से हमला, सुशीला तिवारी अस्पताल मे चल रहा उक्त जवान का इलाज, सिर पे आयी है गहरी चोट, पिता इंदर बिष्ट ने कुछ नशेड़ियों के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- PCS अधिकारी के ठिकानों पर ED की छापेमारी, मच गया हड़कंप

More in Uncategorized

Trending News