Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल: बी डी पांडे अस्पताल के पास सरकारी गोदाम में नशेड़ियों ने लगाई आग, मची अफरातफरी

नैनीताल के बी डी पांडे अस्पताल क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब अस्पताल के पास स्थित एक पुराने सरकारी गोदाम में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने की वजह कुछ नशेड़ियों की हरकतें थीं, जो रोजाना इस इलाके को अड्डा बनाकर बैठते हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगते ही लपटें तेजी से फैलने लगीं, लेकिन समय रहते मोहल्ले के युवाओं और बच्चों ने पानी भर-भरकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। कई बच्चे अपने घरों से बाल्टी में पानी लेकर दौड़ पड़े। इसी बीच दमकल विभाग को सूचना दी गई और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बी डी पांडे अस्पताल के आसपास शाम ढलते ही नशेड़ियों का जमावड़ा लगने लगता है। जब भी उन्हें रोका जाता है, तो वे उल्टा बहस और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद इस इलाके में नशेड़ियों की गतिविधियां थमी नहीं हैं।

फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन यह घटना प्रशासन के लिए एक बार फिर से चेतावनी है कि अगर समय रहते इस क्षेत्र से नशेड़ियों को हटाने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में इससे बड़ा हादसा भी हो सकता है

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हरीश रावत का पोस्ट, सीएम धामी की धान रोपाई को बताया राहुल गांधी की कॉपी

More in उत्तराखण्ड

Trending News