उत्तराखण्ड
नशे में बेकाबू युवक ने परिजनों पर बरपाया कहर, कहासुनी के बाद मां-चाची और भाई पर किया हमला, एक की मौत
काशीपुर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के मेघावाला गांव में शनिवार को पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब नशे में धुत एक युवक ने अपने ही परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया। मामूली कहासुनी के बाद युवक ने पहले अपनी मां पर धारदार हथियार से हमला किया, फिर चाचा के घर पहुंचकर वहां मौजूद अपनी चाची और चचेरे भाई को भी निशाना बनाया। इस हमले में युवक की चाची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां और चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को नज़दीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुनीता देवी को मृत घोषित कर दिया। घायल महिला और युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। इस दिल दहला देने वाली घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सेंकी चौहान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि कुछ समय पहले आरोपी को उसके चाचा ने किसी पारिवारिक विषय पर फटकार लगाई थी, जिसे उसने दिल पर ले लिया। इसी बात को लेकर युवक के मन में नाराज़गी बनी हुई थी, और उसी आक्रोश में उसने यह हमला कर डाला।
पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि आरोपी ने सबसे पहले अपनी मां रेखा चौहान पर हमला किया, जिससे उनके हाथों की उंगलियां बुरी तरह कट गईं। इसके बाद वह सीधे चाचा के घर पहुंचा और वहां मौजूद चाची व चचेरे भाई पर वार कर दिया। घटना में सुनीता देवी की जान चली गई, जबकि अन्य दोनों घायल हैं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

