Connect with us

उत्तराखण्ड

शराबी पति बना हैवान,पत्नी के सिर पर किया चाकू से हमला

हल्द्वानी।यहां के कुसुमखेड़ा आरटीओ रोड में रहने वाले एक शराबी ने हैवान बन अपनी ही पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। परिवार जनों ने बमुश्किल महिला को शराबी के चंगुल से बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया है।

पीड़ित महिला ने मुखानी थाने में तहरीर देते हुए शराबी पति से जान बचाने की गुहार लगाई है।प्राप्त समाचार के मुताबिक कुसुमखेड़ा आरटीओ रोड निवासी महिला विगत दिवस दोपहर में अपने घर पर बर्तन धो रही थी कि अचानक नशे में धुत पति ने उसके सर पर चाकू से हमला कर दिया चीखपुकार मचते ही आरोपी के घरवाले मौके पर पहुचे और आननफानन मे पीड़िता को बेस अस्पताल ले गये।बताया जा रहा है आरोपी उमेश चंद्र भट्ट लॉकडाउन के दौरान नौकरी से हाथ धो घर आ गया था जिसके बाद वो गलत सोबत मे पड़ शराब पीने का आदी हो गया, घर मे आये दिन वो क्लेश किया करता था गत दोपहर आरोपी उमेश दिनदहाड़े शराब के नशे में चूर होकर घर पहुंचा तक उसकी पत्नी बर्तन धो रही थी, इसी दौरान आरोपी से चाकू से अपनी पत्नी के सर पर वार कर दिया, चीखपुकार मचते ही आरोपी के घरवाले मौके पर पहुचे और आननफानन मे पीड़िता को बेस अस्पताल ले गये।देर शाम पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ आकर थाने में तहरीर देकर अपनी जान अपने पति से बचाने की गुहार लगाई। इधर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी उमेश चंद्र भट्ट के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अगले साल से महंगी हो जाएगी बिजली, जानिए कब से शुरू होंगी नई दरें
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News