उत्तराखण्ड
दुःखद-भाई को बचाने के चक्कर में खुद दे दी जान, ट्रक से कुचल गई छात्रा
शहरफाटक(अल्मोड़ा)। स्कूली छात्रा ने अपने भाई को बचाने के चक्कर में खुद जान दे दी। मामला शहरफाटक अल्मोड़ा का है। आपको बता दें सर्वोदय पब्लिक स्कूल शहरफाटक की छात्रा सोनी बजेठा छोटे भाई को ट्रक से बचाने के प्रयास में खुद ट्रक से कुचल गई। सोनी पुत्री हरीश बजेठा मसांनखाल क्वेटा की रहने वाली थी। सोमवार को सुबह सर्वोदय पब्लिक स्कूल शहरफाटक जाते समय पोस्ट ऑफिस के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया। अपने भाई को बचाने के प्रयास में पहले पेराफिट से टकराई फिर टायर के नीचे आकार सोनी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर ट्रक Uk 04CB2021को सीज कर चालक के खिलाफ विभिन्न279/304A धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लमगड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शव को मोर्चरी जिला मुख्यालय अल्मोड़ा भिजवाया है। हादसे का कारण तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही बतायी जा रही है। सोनी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।



