उत्तराखण्ड
मुखानी पुलिस की दोहरी कार्रवाई, अलग-अलग जगहों से दो युवक अवैध कच्ची शराब के साथ दबोचे
नैनीताल जिले में नशे के खिलाफ चल रहे सघन अभियान के तहत मुखानी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दो अलग-अलग जगहों पर की गई छापेमारी में पुलिस ने दो युवकों को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पहली कार्रवाई टैगोर वाली गली, आरटीओ रोड के पास की गई, जहां पुलिस टीम ने 38 साल के प्रेम सिंह बिष्ट को दबोचा। प्रेम सिंह जीतपुर नेगी, रामपुर रोड हल्द्वानी का रहने वाला है। उसके पास से 60 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के तहत केस दर्ज कर एफआईआर नंबर 174/25 में मुकदमा लिखा गया है।

इस टीम में उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल धीरज सिंह और रोहित कुमार शामिल रहे।
दूसरी कार्रवाई गुजरौड़ा फतेहपुर इलाके में हुई, जहां पुलिस ने 47 साल के राजू सागर को पकड़ा। राजू, नाथूपुर पड़ली लामाचौड़ इलाके का निवासी है। उसके पास से 50 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। इस मामले में एफआईआर नंबर 170/25 के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।



