Connect with us

Uncategorized

जमीनी रंजिश में दोहरी हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई में खुलासा

रुद्रपुर। जमीन विवाद को लेकर हुए डबल मर्डर केस का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पांच अन्य की तलाश जारी है। एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत तीन पुलिस टीमों का गठन किया, जिन्होंने मैनुअल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपियों तक पहुंच बनाई। घटना 28 अप्रैल की रात रुद्रपुर गल्ला मंडी क्षेत्र की है, जहां एक जेसीबी मशीन से दुकान तोड़ने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग हो गई।गोली लगने से गुरमेज सिंह और उनके बेटे मनप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जांच में सामने आया कि पांच साल पहले मृतक पक्ष ने वह दुकान बैंक नीलामी में खरीदी थी, जिससे नाराज़ आरोपी अवधेश सलूजा और उसके भाई लगातार दुकान खाली करने का दबाव बना रहे थे।वारदात की रात आरोपियों ने जेसीबी और मजदूरों के साथ दुकान पर कब्जा करने की कोशिश की। इसी दौरान मृतक परिवार मौके पर पहुंचा और विवाद बढ़ने पर गोली चला दी गई। पुलिस ने हत्या में शामिल अवधेश सलूजा, दिनेश सलूजा, विशाल आनंद के अलावा षड्यंत्र में लिप्त हेमंत, हरीश और चरनजीत सलूजा को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी अवधेश सलूजा से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद की गई है। घटना में प्रयुक्त जेसीबी और ट्रैक्टर को पुलिस ने सीज कर लिया है, वहीं अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।

More in Uncategorized

Trending News