Connect with us

Uncategorized

मौसम बदलने से पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड, IMD ने तीन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

मीनाक्षी

प्रदेश में मौसम ने करवट ली है और पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। इस ठंड का असर अब प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है और मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ने लगी है। इसी बीच मौसम विभाग ने तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम के करवट लेंने से पहाड़ों पर ठंड में इजाफा हो गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 20 नवंबर के बाद प्रदेश भर के तापमान में काफी अंतर देखने को मिल सकता है। उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट दर्ज किए जाने के आसार हैं। इसके साथ ही सुबह-शाम की ठंड के साथ ही अब दिन के समय में भी ठंड का एहसास होगा।मौसस विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों के लिए प्रदेश के तीन मैदानी जिलों कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से सुबह के समय से हरिद्वार, रुड़की और उधमसिंह नगर में घना कोहरा छाने की संभावना है। इसके लिए 20 से 22 नवंबर तक येलो अलर्ट जारी किया गया है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पहाड़ की बेटी ने कहा चमोली पुलिस कानून व्यवस्था पर मुझे भरोसा हुआ।

More in Uncategorized

Trending News