उत्तराखण्ड
भारी बारिश के चलते राज भवन मार्ग का एक हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आया
भुवन ठठोला
नैनीताल । अति महत्वपूर्ण राजभवन और स्कूलों को जाने वाला मोटरमार्ग चढ़ा भूस्खलन की चपेट में आ गया है। गुरुवार को भारी बारिश के चलते यहां सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूट गया। जिससे आवाजाही बाधित हो गई है।
नैनीताल में बीती रात से झमाझम बारिश हो रही है। यहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रात की बारिश से राजभवन मार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मल्लीताल मस्जिद से राजभवन को जोड़ने वाली सड़क डी.एस.बी.कैंपस के समीप भूस्खलन की चपेट में आ गयी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त मार्ग का निरीक्षण किया और वहां सुरक्षा के लिए एक पत्थर की दीवार लगा दी।
विभागीय अधिकारियों ने सुरक्षा को देखते हुए मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द कर दिया है। इस दौरान अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाई रखी। इस मार्ग से शेरवुड कॉलेज, ऑल सेंटस कॉलेज, सैंट जोसफ कॉलेज और सैंट मैरिज कॉलेज के अलावा लांग व्यू पब्लिक स्कूल व अन्य कॉलेजों को जाया जाता है।