Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

भारी बारिश के चलते डीएम ने किया अधिकारियों को अलर्ट

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने जनपद मे भारी वर्षा, अतिवृष्टि रेड अलर्ट को देखते हुये जनपद के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो को रेड अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा भारी वर्षा से अतिवृष्टि, भूस्खलन एंव बाढ की दशा मे प्रभावित क्षेत्रों मे राहत बचाव कार्य एवं क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियो की टीमो की तैनाती की जाती है। उन्होंने कहा कि टीम लीडर के अन्तर्गत अवर अभियन्ता, राजस्व उप निरीक्षक,ग्राम पंचायत अधिकारी एंव कर्मचारियों  की तैनाती कर दी गई है।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने कहा कि टीमें दैवीय आपदा के दौरान तत्काल प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण करते हुये समस्त प्रकार की क्षतियों जनहानि,पशुहानि,भवन क्षति, कृषि, औद्योगिक फसलो की क्षति तथा सार्वजनिक सम्पत्तियो की क्षति सडक, पुल, पेयजल,विद्युत आपूर्ति, विद्यालय, सामुदायिक भवन का आंकलन करेंगी तथा सम्बन्धित की सूचना तत्काल परगना एवं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र 05942-231178 एवं 231179 पर उपलब्ध करायेंगे। श्री गर्ब्याल   ने कहा समस्त कार्यो की क्षतियों एवं राहत व बचाव कार्यो की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की जाए तथा वाटसएप एवं ई-मेल के द्वारा जिला कार्यालय को शीघ्र आख्या प्रेषित की जाए।

जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल   ने सभी टीमो को निर्देश दिये है कि वे अपने क्षेत्रान्तर्गत दैवीय आपदा की स्थिति के अनुसार कैम्प करेंगी। उन्होेने कहा  टीमें अपने -अपने क्षेत्रान्तर्गत अतिवृष्टि, भूस्खलन से बाधित मार्ग जो लम्बे समय 3 घंटे से अधिक बन्द होने की दशा मे फंसे पर्यटकों,यात्रियों का स्थिति का आंकलन करते हुये अवस्थान, भोजन आदि की व्यवस्थायें पुलिस राजस्व विभाग से समन्वय करते हुये उपलब्ध करायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा की वृहद स्थिति मे आवश्यकता पडने पर निकटतम न्याय पंचायत स्तर पर गठित टीमों द्वारा उक्त क्षेत्र की टीम के साथ राहत एवं बचाव कार्य हेतु योगदान किया जायेगा। उन्होने कहा गठित टीमें ग्राम प्रधानोेे, जनप्रतिनिधियों तथा खोज एवं बचाव मे प्रशिक्षित स्वयंसेवकों युवक मंल दलों से सम्पर्क स्थापित करेंगे।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News