Connect with us

उत्तराखण्ड

भारी वर्षा से हल्द्वानी में भू-स्खलन का खतरा बढ़ा, वनभूलपुरा से गौला पुल मार्ग अग्रिम आदेश तक बंद

पर्वत प्रेरणा संवाददाता

हल्द्वानी। लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते हल्द्वानी क्षेत्र में भू-स्खलन का खतरा गहरा गया है। इसी क्रम में वनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से गौला पुल तक के मार्ग को जनसुरक्षा की दृष्टि से अग्रिम आदेशों तक पूर्णतः बंद कर दिया गया है। यह निर्णय अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग (निर्माण खंड), हल्द्वानी की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा भेजे गए पत्र संख्या 2046/सी, दिनांक 04 अगस्त 2025 के अनुसार, भारी वर्षा के कारण पहले से क्षतिग्रस्त मार्ग का लगभग 140 मीटर का बायां हिस्सा और अधिक कटाव का शिकार हो रहा है। इससे मार्ग अत्यंत संकरा हो गया है और केवल वन-वे यातायात ही संभव था।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता द्वारा आज ही स्थल का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि लगातार वर्षा के कारण मार्ग पर अचानक अतिरिक्त भू-स्खलन या कटाव की गंभीर संभावना बनी हुई है। ऐसी स्थिति में मार्ग को यातायात के लिए खुला रखने पर अपरिहार्य दुर्घटनाएं घटित हो सकती हैं।

प्रशासन का निर्णय: मार्ग तत्काल प्रभाव से बंद

प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर परगना मजिस्ट्रेट हल्द्वानी राहुल शाह ने आदेश जारी करते हुए कहा जन-सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए वनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से गौला पुल तक के मार्ग को अग्रिम आदेशों तक यातायात हेतु प्रतिबंधित किया जाता है। प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे कालाढूंगी रोड, काठगोदाम बाइपास, अथवा ऊपरी हल्द्वानी मार्ग जैसे विकल्पों का प्रयोग करें। साथ ही, अत्यावश्यक स्थिति में ही यात्रा करें और मौसम व यातायात की जानकारी पूर्व में प्राप्त करें।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News