Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

देहरादून में मर्डर: आपसी विवाद के चलते युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत

देहरादून में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शुक्रवार को दो सगे भाईयों ने आपसी रंजिश के चलते एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।घटना शुक्रवार देर शाम की है। पुलिस के अनुसार अंबेडकर कॉलोनी डीएल रोड पर 2 सगे भाईयों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। आनन फनाने में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल स्थल तक पहुंची। लेकिन तब तक दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। हालांकि कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने दोनों आरोपी निखिल और अमन पुत्र सुकिंदर सिंह निवासी डालनवाला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक शिवम (22) उनका पड़ोसी था। शिवम का उनके चाचा के साथ पुराना विवाद था। इसी विवाद के चलते आज शिवम की दोनों भाईयों से कहा सुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों आरोपियों ने शिवम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा: 120 मीटर गहरी खाई में गिरा डंपर, चालक की मौत

More in Uncategorized

Trending News