उत्तराखण्ड
पानी की किल्लत की वजह से यहां जल संस्थान के बाहर लोगों ने किया धरना प्रदर्शन
गर्मियों का समय आने के साथ ही आम जनता को पानी की किल्लत का सामना भी करना पड़ता है। रामनगर के मोहल्ला मोतीमहल में लगातार पानी की किल्लत को लेकर मोहल्लेवासियों ने रामनगर में आज जल संस्थान कार्यालय के बाहर धरना देकर नारेबाजी की। पानी न आने से नाराज महिलाओं ने अधिकारियों को चूड़ी भेंट की। साथ ही मोहल्ले के युवक के कोसी नदी में नहाने जाने पर डूबकर उसकी मौत का ठीकरा भी जल संस्थान के लोगो पर फोड़ते हुए अंत्योष्टि के बाद नहाने के लिये भी पानी ना मिलने पर नाराजगी प्रकट की।
इस दौरान एक ज्ञापन भी जल संस्थान के जेई गौरव आर्या को सौपते हुए कहा कि विगत 2 साल से मोहल्ले वाले समुचित पानी के लिए तरस रहे है। होली के पर्व पर भी लोग बिना पानी के रहे। पानी ना आने की सूरत में उनके मोहल्ले का एक युवक कोसी नहाने गया और उसकी डूबने से मौत हो गयी। और उसकी अंत्योष्टि के बाद भी लोगो को नहाने के लिए पानी नही मिला।इससे नाराज महिलाओं ने जल संस्थान के अधिकारियों को चूड़ियाँ भेट की। और चेतावनी दी अगर मोहल्ले में पानी की समस्या हल नही हुई तो मोहल्ले वासी कार्यालय में ताला बन्दी करेंगे।इस दौरान चंचल गोला, पीयूष गोला, पारस गोला, दीवान नयाल, महेश कश्यप, महेंद्र कश्यप, प्रकाश टम्टा, बलवंत बिष्ट,अशोक, हरकरन, दिनेश, रीना, पूजा, शोभा, मुन्नी देवी, लीलावती, रेखा, पिंकी, हेमा देवी, शेर सिंह, किरन, सीमा सहित अनेको लोग मौजूद थे।