उत्तराखण्ड
भूस्खलन के चलते चोपड़ा के समीप अल्मोड़ा मार्ग जाम
अल्मोड़। यहां क्वारब से चोपड़ा के बीच अचानक पहाड़ी में भूस्खलन के चलते सड़क मार्ग जाम हो गया है। सड़क पर पहाड़ से पत्थर व बोल्डर लगातार गिर रहे हैं, जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। संबंधित निर्माण कंपनी भारी मशीनों के साथ मौके पर पहुंच चुकी है और सड़क से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की भारी कतार लगी है, जिससे लोग बहुत बेहाल हैं। मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में संबंधित निर्माण कंपनी द्वारा सड़क चौड़ीकरण व रखरखाव का काम चल रहा है। पहाड़ में रूक-रूक कर बारिश भी हो रही है। जिसके चलते आज क्वारब से चोपड़ा के बीच अचानक पहाड़ दरकने से भारी मलबे के साथ विशाल बोल्डर सड़क मार्ग पर गिर गये। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
सूचना मिलने पर क्वारब चौकी इंचार्ज बालकृष्ण आर्य व गोविंदी टम्टा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और संभावित दुर्घटना की आशंका को देखते हुए इस मार्ग पर यातायात रूकवा दिया गया है। जिसके चलते एक तरफ खैरना व दूसरी तरफ अल्मोड़ा की ओर से आने वाले यात्री वाहनों की लंबी कतारें काफी दूर तक लग गई हैं। इधर एनएच व निर्माण कंपनी के पीएम अरविंद गुप्ता, तय्यब खान सहित तमाम अधिकारी मौके पर ही जुटे हुए हैं। फिलहाल यहां खतरे का सबब बना एक विशाल बोल्डर हटाया जाना है। सड़क मार्ग देर शाम तक ही खुलने की उम्मीद है। मौके पर सीएनई संवाददाता मौजूद हैं। अपडेट दिया जायेगा।


