उत्तराखण्ड
दूल्हे ने बारात रोकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी
रिपोर्ट -भुवन ठठोला
नैनीता भवाली में एक दूल्हे ने रास्ते में बारात रोककर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी और फिर बारात को आगे बढ़ाया। इस दौरान सभी बारातियों ने जमीन पर बैठकर पी.एम.को सुना।
नैनीताल जिले में भवाली के दुगई स्टेट के रहने वाले रमेश भट्ट की आज बारात जानी थी।
रमेश की बारात रानीबाग के निकट खैरौला गांव के लिए निकली थी। भवाली नगर पालिका में विद्युत व्यवस्था का काम देखने वाले रमेश की जब बारात निकली तो रास्ते में बारात को नगर पालिका सभागार में रोक लिया गया। पालिका सभागार में बारातियों ने टी.वी.में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी।
सूट बूट में आए सभी बाराती बड़ी शिद्दत से जमीन पर दरी बिछाकर बैठ गए। हैरानी की बात ये है कि बरसाती मौसम और तीन किलोमीटर के दुर्गम पैदल पहाड़ी मार्ग की कठिनाइयों के बावजूद रमेश ने पहले पी.एम.के महत्वकांक्षी ‘मन की बात’ के 100वें संस्करण को सुनना जरूरी समझा। भवाली के नगर पालिका चैयरमैन संजय वर्मा ने बताया कि रमेश के पिता भी पालिका में कार्यरत थे। कहा कि रमेश ने अपनी बारात के दिन पड़ रहे मन की बात कार्यक्रम के लिए पहले से सोचकर सभागार में व्यवस्थाएं की थी।
संजय ने बताया कि उन्होंने भी बिना किसी राजनैतिक दल की संलिप्तता के इस जन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने कर्मचारियों से परिवार समेत इसे देखने को कहा था। संजय ने ये भी बताया कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी व्यक्ति के लिए कुर्सी नहीं लगाई गई थी और सभी ने जमीन पर बैठकर कार्यक्रम देखा। आज रमेश समेत सभी बारातियों ने भावली नगर पालिका के सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी।