Connect with us

उत्तराखण्ड

पूर्णागिरि मेले के दौरान रात्रि में ककराली गेट से आगे वाहनों को ले जाने पर रोक, टेक्सी यूनियन पार्किंग ठेकेदार व व्यापारीयों को हो रहा नुकसान, दिया ज्ञापन

टनकपुर – पूर्णागिरि मेले के दौरान सुरक्षा की दृस्टिगत रात्रि में यातायात को बंद कर रखा है जिस कारण बाहरी राज्य छेत्रो से पूर्णागिरि दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं के वाहनों को रात्रि के समय टनकपुर ककराली गेट में रोक दिया जा रहा है
वहीं श्रद्धालुओं के वाहनों को रात्रि के समय बूम पार्किंग तक आने दिए जाने को लेकर बाबा भैरव मंदिर ब्रह्मदेव टैक्सी संचालन समिति उपजिलाधिकारी आकाश जोशी को ज्ञापन सौपा

अध्यक्ष आनंद सिंह महर नें बताया मां पूर्णागिरि धाम में रात्रि के समय आने वाले तीर्थ यात्रियों/ श्रद्धालुओं के वाहनों को ककराली गेट तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा रोक कर वापस टनकपुर की ओर जाने को कहा जा रहा है उनके वाहनों को पूर्णागिरि मार्ग मैं आगे की और जाने नहीं दिया जा रहा, जबकी शारदीय नवरात्र से पूर्व ही जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान रात्रि 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक के यातायात को बंद करने का निर्णय लिया गया था उसके बावजूद भी रात्रि के समय पूर्णागिरि आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पूर्णागिरि मार्ग में चल रही स्थानीय टेक्सीयों को टनकपुर ककराली गेट में ही रोक दिया जा रहा है जिसस कारण सभी को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है इस सम्बन्ध में तीर्थ यात्रियों / स्थानीय टेक्सी यूनियन /स्थानीय दुकानदार /वाहन पार्किंग ठेकेदार के हितों को ध्यान में रखते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सभी प्रकार के वाहनों को बूम पार्किंग तक आने दिए जाने को लेकर निवेदन किया गया है, इस दौरान जितेंद्र सिंह,प्रकाश सिंह, कुंदन सिंह, भान सिंह,आनंद सिंह पार्किंग ठेकेदार आदि मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  केदारनाथ में हिमालयन हेलीकॉप्टर की कराई इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों को सुरक्षित निकाला बाहर

More in उत्तराखण्ड

Trending News