Connect with us

उत्तराखण्ड

चैकिंग के दौरान ट्रक रोकने पर सिपाही को रौंद दिया, हालत गंभीर

ऊधमसिंनगर। जिले में चुकटी स्थित टोल के पास वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस कांस्टेबल को लकड़ी से भरे ट्रक ने कुचल दिया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। वहीं गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल का रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

लालपुर चौकी प्रभारी सुनील बिष्ट मध्य रात्रि लक्ष्मण सिंह बिष्ट व किशोरी को साथ लेकर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान लकड़ी से ऊपर भरे ट्रक नंबर यूके 06 सीए 7713 को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। ट्रक चालक ने ट्रक को रोकने की जगह ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी। सामने खड़े पुलिस कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह बिष्ट की तरफ ट्रक काट दिया। इस हादसे में कॉन्स्टेबल लक्ष्मण सिंह बिष्ट घायल हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

इस घटना के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया था बता दे आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और तलाश जारी है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  होटल/लॉजों में चमोली पुलिस का औचक निरीक्षण।

More in उत्तराखण्ड

Trending News