कुमाऊँ
शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म
हल्द्वानी में नाबालिक को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।बेतालघाट की रहने वाली एक किशोरी ने हल्द्वानी निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है । पीड़ित के पिता की तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।मूल रूप से बेतालघाट निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2019 में समता आश्रम गली रामपुर रोड निवासी 25 वर्षीय अभिषेक आर्य ने बहला फुसलाकर उसको हल्द्वानी बुलाया जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना देकर शादी का झांसा दिया तब से अभिषेक उसके साथ शादी का वादा कर लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते आ रहा था इस समय वह गर्भवती भी हो चुकी है।लेकिन अब अभिषेक उससे शादी करने के बजाय दूसरे से शादी करने जा रहा था। किशोरी के पिता के शिकायत पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।