कुमाऊँ
यहां नाबालिक से हुआ दुष्कर्म
अल्मोड़ा। एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने में आया है। नाबालिग ने गांव के ही युवक पर बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।बताया जाता है कि भैसियाछाना ब्लाक के नैड़ी राजस्व क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में बीते 23 जून को 17 साल की किशोरी को गांव का ही 19 साल का युवक बहला फुसला कर ले गया।
युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। मामले की जानकारी मिलने पर पीड़िता के पिता ने राजस्व पुलिस को मामले में तहरीर दी। राजस्व पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया.नायब तहसीलदार बालम सिंह बिष्ट ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच की जा रही है।