Connect with us

Uncategorized

घरेलू बिजली से चार्ज नहीं होंगे ई-रिक्शा

मीनाक्षी

हल्द्वानी। ई-रिक्शा अब घरेलू बिजली से चार्ज नहीं कर सकेंगे। इसके लिए उर्जा निगम से कॉमर्शियल कनेक्शन लेना होगा। घरेलू बिजली के उपयोग से चल रहे ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई को विभाग चलाएगा जांच अभियान चलाएगा। हल्द्वानी में चल रहे ई-रिक्शा की बैटरी हर दिन घरेलू बिजली से चार्ज हो रहे है। जबकि इनका प्रयोग व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किया जाता है। उर्जा निगम के नियमानुसार इसके लिए कॉमर्शियल कनेक्शन लेना अनिवार्य। विभाग के अनुसार अभी तक इसके लिए एक भी कनेक्शन नहीं लिया गया है। घरेलू और व्यवसायिक उपयोग के लिए उर्जा निगम अलग-अलग कनेक्शन देता है। इससे विभाग अलग दरों पर बिजली के बिल की वसूली करता है। घरेलू कनेक्शन से ई-रिक्शा चार्ज किए जाने से विभाग को आर्थिक नुकसान हो रहा है। अब घरेलू बिजली से चार्ज हो रहे ई-रिक्शा की जांच के लिए विभागीय टीम जांच अभियान चलाएगी। घरेलू बिजली का उपयोग मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग के अनुसार हल्द्वानी में अभी तक 3601 ई-रिक्शा पंजीकृत हैं। इनका उपयोग व्यवसायिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दंपति समेत एक किशोर घायल

More in Uncategorized

Trending News